परिचय
सीएसआईआर- राष्ट्रीय विज्ञान, प्रौद्योगिकी और विकास अध्ययन संस्थान, नई दिल्ली, विज्ञान, समाज और राज्य में इंटरैक्शन के विभिन्न पहलुओं के अध्ययन के लिए समर्पित है और निरंतर विज्ञान, प्रौद्योगिकी और समाज के बीच इंटरफेस की खोज कर रहा है । भारत सरकार की वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर), नई दिल्ली की 38 प्रयोगशालाओं/ संस्थानों में से निस्टैड्स एक है ।
वर्तमान में, इसके संकाय में 15 सदस्य हैं, जिनमें 6 महिलाएं शामिल हैं । यह संकाय विविध अकादमिक विषयों से चुना गया है । बौद्धिक विविधता इस संस्थान का मुख्य आधार है । इस संस्थान में नामांकित शोध छात्र/छात्राएं विभिन्न विश्वविद्यालयों से पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त करते हैं । सीएसआईआर-निस्टैड्स में एक जीवंत विजिटिंग विद्वान कार्यक्रम है जिसके अंतर्गत भारत तथा विदेश के शोधकर्ताओं को प्रोत्साहित किया जाता है ।
संस्थान की निम्नलिखित में मुख्य क्षमता हैः
-
विज्ञान और प्रौद्योगिकी नीति अनुसंधान
-
विकासशील देशों की चिंताओं और समस्याओं के लिए समर्पण
संस्थान से सम्बद्ध विभिन्न क्षेत्रों में से कुछ हैं:
-
जल
-
ग्रामीण क्षेत्र
-
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मानचित्रण
-
उच्च प्रौद्योगिकी
-
उद्यमता
-
लोक विज्ञान और प्रौद्योगिकी
हमारी शाक्ति:
-
अंतरविषयी शोध टीम
-
संकाय में बहु-विषय
-
अनुसंधान में लंबा अनुभव
-
क्षेत्रीय अनुसंधानः डिजाइनिंग/मुख्य डाटा संग्रह करना
-
भारतीय छात्रों, आगंतुक नेटवर्क भागीदारी और सीएसआईआर के संसाधनों, प्रौद्योगिकियों, ज्ञान और लोगों तक अंतरराष्ट्रीय पहुंच
-
विश्व स्तरीय आईटी सुविधा
-
विश्व स्तरीय कंप्यूटरीकृत पुस्तकालय; अनेक शोध पत्रिकाओं और डाटाबेस की पहुंच
हम अपनी क्षमताएं निम्नलिखित क्षेत्रों में सिद्ध कर चुके हैं:
-
जल संसाधन, अर्थशास्त्र, प्रबंधन और प्राणि विज्ञान
-
उद्यमिता एवं सूक्ष्म उद्यमिता विकास
-
नवाचार कार्यनीति एवं प्रबंधन
-
बौद्धिक संपदा के मुद्दे
-
ज्ञान प्रबंधन; अनुसंधान एवं विकास प्रबंधन
-
कानून, प्रौद्योगिकी और अर्थशास्त्र
-
विज्ञान नीति
-
संसाधन मानचित्रण/भूगोल
इस संस्थान की शोध गतिविधियों को निम्नलिखित व्यापक कार्यक्रमों के अंतर्गत वर्गीकृत किया जा सकता हैः
-
आईपीआरः बौद्धिक संपदा अधिकार तथा विकास अध्ययन
-
आईटीबीटीः सूचना प्रौद्योगिकी और जैव प्रौद्योगिकी, नीतिगत मामले और नैतिक चिंताएं
-
आईएनएनपीः अभिनव नीति
-
आईएनकेएसः नवाचार एवं ज्ञान समाज
-
टीआईएआरएः ग्रामीण शिल्पकारों के लिए प्रौद्योगिकी और एकीकृत सहायता
-
एसडीः संपोषणीय विकास
-
एसटीईवीएसः विज्ञान-प्रौद्योगिकी-शिक्षा का मूल्यांकन अध्ययन
-
एचपीएसः विज्ञान का इतिहास एवं दर्शन/विज्ञान की लोगों में जागरूकता