इतिहास
निस्टैड्स का संक्षिप्त इतिहास
वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद, मुख्यालय, नई दिल्ली में अगस्त 1973 में सेंटर फौर दी स्टडी ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड डिवेलपमेंट (सीएसएसटीडी) की स्थापना के साथ राष्ट्रीय विज्ञान, प्रौद्योगिकी और विकास अध्ययन संस्थान का जन्म हुआ । 30 सितंबर, 1980 को वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद के शासी निकाय ने इस केंद्र को “अलग बजट के साथ स्वायत्त केंद्र के रूप में कार्य करने” का अनुमोदन प्रदान किया । इसका उद्देश्य “पूवर्वत ही रहेगा”, किंतु “निजी आधारिक ढांचा सहित इसका स्वरूप स्वायत्त होगा तथा किसी राष्ट्रीय प्रयोगशाला के निदेशक स्तर का वैज्ञानिक इसका प्रमुख होगा” । अतः 30 सितंबर 1980 इस संस्थान की स्थापना का दिन है तथा (यद्यपि इसका वर्तमान नाम 1 अप्रैल, 1981 को अस्तित्व में आया है) ।